Kangana Ranaut Bollywood actress MP deleted post US President Donald Trump Apple CEO Tim Cook

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में फैक्टरी न लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि एप्पल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन करे. ट्रंप के इस बयान की बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने आलोचना की थी. इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने अब डिलीट भी कर दिया है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ‘निजी राय’ साझा करने पर खेद जताया है.

कंगना रनौत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने के बाद उन्होंने ये पोस्ट हटा दी. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे फोन किया और मुझसे वो पोस्ट को हटाने के लिए कहा, जिसमें मैंने ट्रंप द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन न करने के लिए कहने के बारे में टिप्पणी की थी.

मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस

भाजपा सांसद कंगना ने कहा, मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का अफसोस है. निर्देशों के अनुसार, मैंने इस पोस्ट को तुरंत इंस्टाग्राम से भी हटा दिया है. बता दें किकतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद भारत सरकार के अधिकारियों ने एप्पल के अधिकारियों से बात की.

एप्पल ने भारत से क्या कहा?

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए एप्पल की योजनाएं बरकरार हैं. कंपनी भारत को अपने उत्पादों के लिए एक प्रमुख प्रोडक्शन हब बनाने का प्रस्ताव रखती है. इससे पहले ट्रप ने ने दोहा में कहा था कि उन्हें एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या है. उन्होंने कुक से कहा है कि वो नहीं चाहते कि आप भारत में आईफोन बनाएं.

Leave a Comment